रूसी सेना में भर्ती किए गए दो और भारतीयों की रूस-यूक्रेन में चल रही जंग में मौत हो गई। इन 2 लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या चार हो गई है। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा कि भारत ने रूस के साथ इस मामले को मजबूती से उठाया है और रूसी सेना में शामिल सभी भारतीय नागरिकों की जल्द रिहाई और वापसी की मांग की है। भारत ने मांग की है कि रूसी सेना भारतीय नागरिकों की किसी भी तरह की भर्ती पर पूरी तरह से रोक लगाए। क्योंकि ऐसी गतिविधियां भारत-रूस की साझेदारी के अनुरूप नहीं होंगी। इससे पहले मार्च में, हैदराबाद के मोहम्मद असफान ने रूसी सेना के एक मोर्चे पर लगी चोटों के कारण दम तोड़ दिया था। फरवरी में सूरत के हेमल अश्विनभाई मंगुआ, डोनेट्स्क में यूक्रेनी हवाई हमले में मारे गए। रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 200 भारतीय रूसी सेना में सुरक्षा सहायक के रूप में भर्ती किया गया था
। सहायक कर्मचारी के रूप में काम करने वाले कुल 10 भारतीयों को रिहा कर दिया गया है और उन्हें भारत वापस भेज दिया गया है। आज की अन्य बड़ी खबरें… उत्तराखंड में गंगोत्री से लौट रही बस खाई में गिरी, 1 की मौत गंगोत्री धाम से दर्शन कर लौट रहे एक यात्री बस उत्तरकाशी के गंगवानी के पास खाई में गिर गई। इस हादसे में एक महिला यात्री की मौत हो गई, जबकि 27 घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस खाई में करीब 20 मी. नीचे ही गिरी थी। बस में ड्राइवर समेत महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और हल्द्वानी के 28 लोग सवार थे। गंगोत्री से उत्तरकाशी आते वक्त ड्राइवर का बस से नियंत्रण खो गया और गाड़ी खाई में जा गिरी। पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि रात 11:30 बजे तक सभी तीर्थयात्रियों को रेस्क्यू कर लिया गया है। तीसरी बार पीएम बनने के बाद मोदी की पहली विदेश यात्रा 13 जून को तीसरी बार शपथ लेने के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी पहली विदेश यात्रा के तहत जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इटली का दौरा करने वाले हैं। इटली के अपुलिया क्षेत्र में लग्जरी रिजॉर्ट बोरगो एग्नाजिया में 13 से 15 जून तक जी7 समिट होगा। इस समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइेडन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जापान के पीएम फुमियो किशिदा और कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो भी शामिल होंगे।