पाकिस्तान के लाहौर हाईकोर्ट में गुरुवार को आलिया नीलम ने चीफ जस्टिस पद की शपथ ली। पंजाब प्रांत के न्यायिक इतिहास में ये पहली बार है जब कोई महिला शीर्ष पद पर बैठी है। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने बुधवार को उनकी नियुक्ति की मंजूरी दी। जस्टिस आलिया नीलम को पंजाब गर्वनर सरदार सलीम हैदर खान ने शपथ दिलाई। इस दौरान पंजाब की पहली महिला CM मरियम नवाज भी मौजूद थीं। 58 साल की आलिया नीलम पाकिस्तान के न्यायिक इतिहास में दूसरी ऐसी महिला हैं जिन्होंने चीफ जस्टिस का पद संभाला है। सबसे पहले 2018 में सईदा ताहिरा सदरफ ने बलूचिस्तान हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस का पद संभाला था। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में 2021 में पहली बार जस्टिस आयशा ए. मलिक की नियुक्ति हुई थी। आज की अन्य बड़ी खबरें… अमरनाथ यात्रा के लिए 14वां जत्था जम्मू बेस कैंप से कश्मीर हुआ रवाना, 4800 तीर्थयात्री शामिल अमरनाथ यात्रा के लिए गुरुवार तड़के सुबह जम्मू से कड़ी सुरक्षा के बीच तीर्थयात्रियों का 14वां जत्था कश्मीर रवाना हुआ। अधिकारियों के मुताबिक, 4885 तीर्थयात्री 191 गाड़ियों में सवार होकर कश्मीर के बालटाल और पहलगाम बेस कैंप के लिए सुबह 3 बजकर 6 मिनट पर रवाना हुए। इस जत्थे में 2366 पुरुष, 1086 महिलाएं, 32 बच्चे और 163 साधु शामिल हैं। इस दौरान CRPF के जवानों की कड़ी सुरक्षा देखने को मिली। बीते दिनों में हुए आतंकी हमले और सेना के जारी ऑपरेशन के बाद से यात्रा के बेस कैंप और मार्ग के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 28 जून को उपराज्यपाल ने हरी झंडी दिखाकर अमरनाथ यात्रा के पहले जत्थे को रवाना किया था। तब से लेकर 77,210 तीर्थयात्री जम्मू बेस कैंप से कश्मीर के लिए रवाना हो चुके हैं। 52 दिनों तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू हुई जो 19 अगस्त को समाप्त होगी। बीते साल 4.5 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा के दर्शन किए थे। राजस्थान में कार पर पेट्रोल से भरा टैंकर पलटा, 4 की मौत; 2 भाई, मां और पत्नी के शव गाड़ी में चिपके राजस्थान के राजसमंद में ट्रेलर और टैंकर की भिड़ंत में कार सवार एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। दरअसल, ट्रेलर से टक्कर के बाद पेट्रोल से भरा ट्रैंकर क्रेटा कार पर पलट गया। कार सवार सभी लोग टैंकर के नीचे कार में ही दब गए। क्रेटा में सवार परिवार उदयपुर से ब्यावर के लिए जा रहे थे। गाड़ी में दो भाई, मां और एक की पत्नी बैठी थी। कार पर टैंकर पलटने के बाद लाशें बुरी तरह चिपक गई थीं। काफी मशक्कत के बाद शवों को निकाला जा सका। पूरी खबर पढ़ें… UP के हाथरस में डबल डेकर बस-ट्रक की टक्कर, 2 की मौत, 16 घायल; कल उन्नाव में 18 की जान गई थी उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ थाना के टोली गांव के पास गुरुवार सुबह एक डबल डेकर बस ट्रक से टकरा गई। हाथरस DM आशीष कुमार ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। करीब 16 लोग घायल हैं। UP में आज लगातार दूसरे दिन बस हादसा हुआ। इससे पहले बुधवार को 5.15 बजे एक डबल डेकर बस और टैंकर की टक्कर हो गई थी। हादसे में बस सवार 18 यात्रियों की मौत हो गई। 19 घायल हैं। मृतकों में 14 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 बच्चे हैं। बस बिहार के सीवान से दिल्ली जा रही थी। कर्नाटक में 11 अधिकारियों-इंजीनियरों के ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा, आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई कर्नाटक में आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त ने गुरुवार (11 जुलाई) को 11 सरकारी अधिकारियों और इंजीनियरों के खिलाफ 9 जिलों में छापेमारी की। सूत्रों ने बताया कि जिलों के अधीक्षकों ने छापेमारी की निगरानी की और 56 जगहों पर तलाशी ली। लोकायुक्त अधिकारियों ने बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका के केंगेरी डिवीजन में तैनात एक राजस्व अधिकारी के कलबुर्गी आवास पर छापा मारा। मांड्या में ग्रामीण पेयजल और स्वच्छता प्रभाग के रिटायर्ड एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के आवास पर और चित्रदुर्ग में बेंगलुरु के माइनर इरिगेशन डिपार्टमेंट से रिटायर्ड चीफ इंजीनियर के आवास पर छापे मारे गए। इसके अलावा कोलार में एक तहसीलदार, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और असिसटेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के आवास पर छापेमारी हुई। जम्मू-कश्मीर में सांग पुलिस चौकी पर फायरिंग आतंकी हमला नहीं, पुलिस बोली- संतरी ने ऐहतियात के तौर पर गोलियां चलाई थी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार 10 जुलाई को उधमपुर जिले के ऊंचे इलाकों में एक सुरक्षा चौकी पर आतंकी हमले की खबरों का खंडन किया है। पुलिस ने कहा कि सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात एक संतरी ने कुछ संदिग्ध हरकतें देखने पर एहतियात के तौर पर गोलियां चलाईं थीं। संतरी ने रात करीब 8 बजे हवा में कुछ राउंड गोलियां चलाईं और बाद में इलाके की तलाशी ली गई, लेकिन कुछ नहीं मिला। बसंतगढ़ के सांग इलाके में हुई इस घटना के बाद पुलिस ने कहा कि लोगों को सलाह दी जाती है कि वे बेबुनियाद सूचनाएं फैलाने से बचें। इधर, कठुआ आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान कम से कम 24 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। अमरनाथ यात्रा: 11 दिन में 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे अमरनाथ यात्रा में इस बार 11 दिनों में रिकॉर्ड 2.20 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे हैं। यात्रा 52 दिन की है। इससे पहले 2011 में सबसे ज्यादा 6.35 लाख श्रद्धालु पहुंचने का रिकॉर्ड बना था। मंगलवार को बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों से 20 हजार से ज्यादा भक्त यहां पहुंचे। 29 जून से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा 19 अगस्त तक चलेगी।