राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘श्रीकांत’ ब्लाइन्ड उद्योगपति श्रीकांत बोल्ला के जीवन पर आधारित है। उन्होंने बोलैंट इंडस्ट्रीज की स्थापना की थ। यह कंपनी अकुशल और दिव्यांग लोगों के लिए नौकरी के विकल्प पेश करती है। इस फिल्म में श्रीकांत की दृढ़ता और उपलब्धि की असाधारण कहानी को दर्शाया गया है,जिससे लोग प्रेरित होंगे। राजकुमार राव ने फिल्म में ‘श्रीकांत’ की भूमिका को इतनी शिद्दत के साथ निभाया है कि पहली बार जब सेट पर आए तो सबको लगा कि श्रीकांत आ गए। डायरेक्टर तुषार हीरानंदानी की इस फिल्म में राजकुमार राव के अलावा ज्योतिका,अलाया एफ और शरद केलकर लीड भूमिका में हैं। यह फिल्म 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हाल ही में इस फिल्म के लेकर डायरेक्टर तुषार हीरानंदानी और प्रोड्यूसर निधि परमार ने दैनिक भास्कर से बातचीत की। हम बड़े बजट की फिल्में नहीं, बल्कि बड़े पर बड़ी फिल्में बनाते हैं ‘सांड की आंख’ से पहले बनाने वाले थे ‘श्रीकांत’ बातचीत के दौरान डायरेक्टर तुषार हीरानंदानी ने कहा- हम लोग यह फिल्म ‘सांड की आंख’ से पहले बनाने वाले थे। जब श्रीकांत पर फिल्म बनाने का आइडिया आया तो इस फिल्म के राइट्स राकेश ओमप्रकाश मेहरा के पास थे। मैंने कई बार श्रीकांत को फोन किया, लेकिन उसने बात नहीं हो पाई। इसी दौरान हमने ‘सांड की आंख’ शुरू कर दी। ‘सांड की आंख’ के रिलीज के बाद फिर से कोशिश की फिल्म में राजकुमार राव ने श्रीकांत की भूमिका निभाई है। तुषार हीरानंदानी ने कहा- स्क्रिप्ट लिखने से पहले मैं यह नहीं सोचता हूं कि कास्ट क्या होगी? जब स्क्रिप्ट पूरी हुई, जिसने भी सुनी, सभी लोग राजकुमार राव के नाम का सुझाव दे रहे थे। राजकुमार राव से जब मिले, उनको सब्जेक्ट बहुत अच्छा लगा। राजकुमार राव की खासियत यह होती है कि वो अपना फीडबैक बहुत ही ईमानदारी से देते हैं। राजकुमार राव के साथ ब्लाइंड स्कूल गए फिल्म की शूटिंग से पहले राजकुमार के साथ कई ब्लाइंड स्कूल में गए। हमने जितने भी ब्लाइंड बच्चों को देखें, वे बहुत ही कॉन्फिडेंट थे। मैं इस बात को लेकर थोड़ा नर्वस था कि राजकुमार. श्रीकांत के रोल में कैसे दिखेंगे ? लेकिन सेट पर जब पहली बार आए तो लोगों को लगा कि लगा कि श्रीकांत आ गए। शूटिंग से एक महीने पहले राजकुमार राव, श्रीकांत से मिले और खुद को श्रीकांत के लुक में ढाल लिया। फिल्म की पूरी शूटिंग के दौरान वे कभी भी राजकुमार राव नहीं लगे। ‘शैतान’ से पहले ज्योतिका ने की थी फिल्म अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ से पहले ही ज्योतिका ने ‘श्रीकांत’ साइन की थी। तुषार हीरानंदानी ने बताया- फिल्म की स्क्रिप्ट सूर्या ने भी पढ़ी थी और उन्हें भी स्क्रिप्ट पसंद थी। हालांकि फिल्म करने का फैसला ज्योतिका का था। वो लंबे समय से हिंदी फिल्में नहीं कर रही थीं, ऐसे में ‘श्रीकांत’ उनकी पहली हिंदी फिल्म थी,जिसके लिए उन्होंने हामी भरी थी। श्रीकांत की दृढ़ता करेगी प्रेरित बातचीत के दौरान तुषार हीरानंदानी ने बताया- इस फिल्म की खासियत यही है कि हमने इसमें कमजोरी नहीं दिखाई है। मुझे फिल्म में दया का आंसू नहीं चाहिए था। हम नहीं चाहते थे कि फिल्म देखने के बाद लोग ब्लाइंड लोगों की लाचारी पर रोए। इस फिल्म में श्रीकांत की दृढ़ता और उपलब्धि की असाधारण कहानी को दर्शाया गया है, जिससे लोग प्रेरित होंगे। फिल्म की मेकिंग के दौरान अपनों को खो दिया ज्योतिका की दरियादिली ने किया प्रभावित निधि परमार ने कहा- जब ज्योतिका की हैदराबाद में शूटिंग कर रहे थे तब बहुत लोग सेट पर उनसे मिलने आ गए। ज्योतिका ने वैनिटी वैन में अपने टीम के मेंबर को बुलाकर कहा कि सबको एक – एक करके भेजो सबके साथ फोटो खिंचवाना है। उसी दिन पूरी यूनिट के लिए खाना भी मंगवाया। जिस तरह से उन्होंने सारी चीजों को मैनेज किया वह मुझे बहुत अच्छा लगा। राजकुमार की एक्टिंग तो माइंड ब्लोइंग रही है।