राफा में रविवार (26 मई) को इजराइली एयरस्ट्राइक में 45 लोगों की मौत के बाद दुनियाभर में ‘ऑल आइज ऑन राफा’ (सबकी नजर राफा पर) ट्रेंड कर रहा है। राजनीतिक कार्यकर्ताओं से लेकर बॉलीवुड और हॉलीवुड के सेलेब्रिटीज तक इस ट्रेंड से जु़ड़ चुके हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पिछले 24 घंटे में इससे जुड़ी 3 करोड़ से ज्यादा पोस्ट शेयर किए जा चुके हैं। इनमें प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, माधुरी दीक्षित, ऋचा चड्ढा समेत कई स्टार्स शामिल हो चुके हैं। GIF के जरिए देखिए अलग-अलग सेलेब्रिटीज ने गाजा के समर्थन में क्या लिखा… माधुरी दीक्षित ने कुछ ही देर में डिलीट किया पोस्ट
आलिया भट्ट ने अपने पोस्ट में लिखा, “दुनिया के सभी बच्चे प्यार के हकदार हैं। उन्हें सुरक्षित रहने का अधिकार है। उन्हें शांति के साथ जीवन जीने का हक दिया जाना चाहिए। साथ ही हर मां को भी अपने बच्चों के लिए एक सुरक्षित माहौल बनाने का अधिकार मिलना चाहिए।” इसके बाद आलिया ने हैशटैग के साथ ‘ऑल आइज ऑन राफा’ लिखा। हालांकि, बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने इस पोस्ट को कुछ ही देर बाद हटा दिया। इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया। यूजर्स ने लिखा कि दूसरे क्या सोचेंगे, इस वजह से पोस्ट डिलीट करना और ज्यादा निराशाजनक है। फिलिस्तीनियों का समर्थन करने पर रोहित शर्मा की पत्नी की आलोचना
इसी बीच भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह को इस पोस्ट के लिए आलोचना का भी सामना करना पड़ा। दरअसल, रितिका ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर ‘ऑल आइज ऑन राफा’ के हैशटैग के साथ स्टोरी डाली थी। इसके बाद उनके दूसरे पोस्ट पर ट्वीट करते हुए यूजर्स ने पूछा कि रितिका को फिलिस्तीनियों से इतनी हमदर्दी क्यों है। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि वह रोहित शर्मा का फैन है, जिसे रितिका की हरकत पर शर्म आ रही है। इंस्टाग्राम के इतिहास में सबसे ज्यादा शेयर की गई तस्वीर
इस ट्रेंड के साथ एक तस्वीर को सबसे ज्यादा शेयर किया जा रहा है। AI से बनाई गई इस फोटो में एक गाजा की जमीन पर कैंप के जरिए ‘ऑल आइज ऑन राफा’ लिखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर अब तक की सबसे ज्यादा शेयर की गई तस्वीर बन गई है। हॉलीवुड की सिंगर डुआ लिपा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, “बच्चों को जलाना कभी भी सही नहीं हो सकता। पूरी दुनिया इजराइल के नरसंहार को रोकने के लिए एकजुट हो रही है। हम सबको गाजा के हित के लिए साथ आने की जरूरत है।” ‘ऑल आइज ऑन राफा’ स्लोगन का सबसे पहले फरवरी में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के डायरेक्टर पीपरकोर्न ने इस्तेमाल किया था। पीपरकोर्न ने फरवरी में इजराइली प्रधानमंत्री के राफा पर हमले का विरोध करने के लिए इसका इस्तेमाल किया था। इजराइली के जलाबी हमलों में 45 फिलिस्तीनियों की मौत
इजराइल के खिलाफ 8 महीने से जारी जंग के बीच 25 मई को हमास की अल-कासिम बिग्रेड ने तेल अवीव में हमला किया था। इस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए इजराइल ने उसी दिन देर रात राफा पर एयरस्ट्राइक की थी। इस हमले में 45 लोगों की मौत हुई थी। वहीं करीब 200 लोग घायल हुए थे। गाजा की हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और छोटे बच्चे थे। हमले के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान इलाके से बच्चों के जले हुए शव बरामद हुए थे। इसके बाद से मिडिल ईस्ट समेत दुनियाभर के नेता गाजा पर इजराइल के हमलों की निंदा कर रहे हैं। यह खबर भी पढ़ें… कोहली से लेकर शाहरुख खान के बॉयकॉट की मांग:गाजा के हालातों पर चुप्पी से नाराजगी; सोशल मीडिया पर चला ‘ब्लॉकआउट 2024’ कैंपेन गाजा के राफा शहर पर इजराइली हमलों को लेकर चुप्पी साधने पर बॉलीवुड और हॉलीवुड सेलेब्रिटीज के खिलाफ सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाया जा रहा है। इस लिस्ट में क्रिकेटर विराट कोहली, बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान, आलिया भट्ट से लेकर टेलर स्विफ्ट और किम कर्दाशियन तक का नाम है। पूरी खबर पढ़ें…