लाहौर में एक गर्ल हॉस्टल के वॉशरुम में कैमरे छुपाए गए थे। पुलिस के मुताबिक मामला लाहौर के जेहार कस्बे का है। कैमरों से हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों की अश्लील वीडियोज बनाई जा रही थीं। पुलिस को हॉस्टल में रहने वाली एक लड़की के अंकल ने शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने हॉस्टल पर छापा मारा और वॉशरूम में लगे कैमरे बरामद कर लिए। समा टीवी के मुताबिक हॉस्टल में करीब 40 युवतियां रह रही थीं। इन सभी को हॉस्टल खाली करने को कहा गया है। सभी युवतियों ने कैमरों की बात कबूली
पुलिस ने सभी 40 युवतियों के बयान दर्ज किए हैं। सभी ने बताया कि उन्हें अपने वॉशरूम में कैमरे लगे मिले। हालांकि, जब तक पुलिस हॉस्टल पहुंची सभी आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पाकिस्तान से कुछ महीने पहले भी ऐसे ही एक स्कैंडल का खुलासा हुआ था। इसमें पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावलपुर की इस्लामिया यूनिवर्सिटी के सिक्योरिटी ऑफिसर के मोबाइल से यहां की छात्राओं के पोर्न वीडियो क्लिप मिले थे। मीडिया रिपोर्ट्स में इन वीडियो की संख्या करीब 5500 बताई गई थी। आरोपी छात्राओं को अच्छे मार्क्स का लालच देकर न्यूड वीडियो बनवाता था। इस यूनिवर्सिटी के 113 स्टूडेंट ड्रग एडिक्ट भी मिले। पुलिस को पता चला था कि यूनिवर्सिटी का एक प्रोफेसर इन्हें ड्रग्स बेचता था। पुलिस ने यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर डॉक्टर अबुजर, सिक्योरिटी ऑफिसर सैयद एजाज शाह और अल्ताफ नाम के एक शख्स को अरेस्ट किया था। पुलिस को एजाज के 2 फोन से ये पोर्न क्लिप मिली थीं। पुलिस ने 22 जुलाई को यूनिवर्सिटी में रेड की थी। न्यूड वीडियो मामले में सिक्योरिटी ऑफिसर के साथ यूनिवर्सिटी के अन्य प्रोफेसर और स्टाफ भी शामिल था, जो स्टूडेंट्स को ब्लैकमेल कर वीडियो एजाज को भेजने के लिए कहते थे। पूरी खबर यहां पढ़ें…