रणबीर कपूर ने पहली बार अपनी फिल्म एनिमल पर हुई कॉन्ट्रोवर्सी पर बात की है। रणबीर ने कहा कि कई लोगों को मेरी यह फिल्म पसंद नहीं आई। लोगों ने मुझसे कहा भी कि आपको ऐसी फिल्म में देखकर निराशा हुई। हालांकि अब लाइफ के उस स्टेज पर हूं जहां मैं लोगों से बहस नहीं कर सकता। मैंने उनसे कह दिया कि अगर आपको फिल्म पसंद नहीं आई तो इसके लिेए माफी, आगे से मैं और बेहतर करने का प्रयास करूंगा। रणबीर ने कहा कि उन्होंने एनिमल के लिए इसलिए हां कहा क्योंकि वे स्क्रीन पर गुड बॉय वाली इमेज से थोड़ा बाहर निकलना चाहते थे। बता दें, 2023 में रिलीज हुई फिल्म एनिमल ने वर्ल्डवाइड 900 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया था। हालांकि फिल्म को एक धड़े ने महिला विरोधी करार दे दिया। इसे लेकर फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा निशाने पर भी आ गए थे। मेहनत देखे बिना लोगों ने इसे महिला विरोधी बता दिया
रणबीर कपूर ने एंटरप्रेन्योर निखिल कामत से बात करते हुए कहा- फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने कहर बरपा दिया। खैर, सोशल मीडिया पर तो लोगों को बात करने के लिए कुछ न कुछ टॉपिक चाहिए। उन्होंने इसे महिला विरोधी बता दिया। वे भूल गए कि इसे बनाने के पीछे लोगों की कितनी मेहनत लगी होगी। यहां तक कि मुझसे भी कई लोगों ने कहा कि आपको यह फिल्म नहीं करनी चाहिए थी। आपको इस टाइप की फिल्म में देखकर मुझे निराशा हुई। जिन्हें फिल्म पसंद नहीं आई उनसे रणबीर ने मांगी माफी
रणबीर कपूर ने कहा कि जिन लोगों को भी फिल्म पसंद नहीं आई, वे उनसे माफी मांगकर चुपचाप निकल लिए। उन्होंने आगे कहा- जिन लोगों को फिल्म पसंद नहीं आई, मैंने कहा कि माफ करना, अगली बार मैं बेहतर करने की कोशिश करूंगा। ऐसा नहीं है कि मैं उनकी बातों से सहमत हो गया। बस इतना है कि जीवन में ऐसे मुकाम पर आ गया हूं कि अब किसी से बहस करना अच्छा नहीं लगता है। अगर किसी को मेरा काम पसंद नहीं आता तो मैं खेद प्रकट करके निकल लेता हूं। एनिमल की कहानी सुन डर गए थे रणबीर
रणबीर ने बताया कि उन्होंने एनिमल क्यों चुनी? उन्होंने कहा- मैं अपने करियर में हमेशा ऐसी फिल्में करता आया हूं जो समाज को एक संदेश देती हैं। जब मैंने पहली बार एनिमल की कहानी सुनी तो डर गया। मैंने सोचा कि यह तो मेरे अब तक के कैरेक्टर्स के ठीक विपरीत है। अपनी इसी इमेज के साथ एक्सपेरिमेंट करने के लिए मैंने फिल्म के लिए हां बोल दिया।