प्रोड्यूसर वासु भगनानी ने ऑफिस बेचने और कर्ज में होने की अफवाह का खंडन करते हुए कहा था कि जिन्हें लगता हैं कि उनके पैसे प्रोडक्शन कंपनी के पास बकाया हैं, वो सोशल मीडिया पर बात करने के बजाय उनसे आकर मिले। इसी बीच फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) के प्रेसिडेंट बी एन तिवारी ने खुलासा किया कि वासु की तीन फिल्मों में काम करने वाले क्रू मेंबर्स का 65 लाख रुपए से अधिक बकाया है। दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान (एफडब्ल्यूआईसीई) के अध्यक्ष बी एन तिवारी ने बताया- वाशु भगनानी की तीन फिल्मों ‘मिशन रानीगंज’, ‘गणपत’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में काम करने वाले क्रू मेंबर्स का 65 लाख रुपए से अधिक बकाया है। जिसमें ‘मिशन रानीगंज’ के डायरेक्टर टीनू देसाई का 4 करोड़ रुपए में से 33 लाख रुपए बाकी है। हम लोग लगातार पूजा एंटरटेनमेंट से संपर्क कर रहे हैं, लेकिन प्रोडक्शन हाउस ने अभी तक भुगतान नहीं किया है। हमनें वासु भगनानी से कई बार बात करने की कोशिश की, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया। हम आपकी मर्यादा के बारे में सोच रहे हैं और आप हमारी मर्यादा का उलंघन कर रहे हैं। जब यह बात मीडिया में फैली तब उनका स्टेटमेंट आया कि उन्हें किसी ने कॉन्टेक्ट ही नहीं किया। जबकि हमारे एसोसिएशन की तरफ से उनसे लगातार बात करने की कोशिश की जा रही है। अगर वो हमारे मेंबर्स का पेमेंट नहीं करते हैं तो हमें भी ‘नहीं’ कहने आता है। हम उनके साथ काम नहीं करेंगे। उनका काम रोकेंगे भी नहीं, लेकिन सेट पर हमारे जितने भी मेंबर्स रहेंगे वापस आ जाएंगे। हाल ही में खबर आई कि प्रोड्यूसर वासु भगनानी ने 250 करोड़ रुपए का कर्ज चुकाने के लिए अपना ऑफिस बेच दिया। हालांकि, वासु ने इन खबरों का खंडन किया और बताया कि बिल्डिंग का रेनोवेशन किया जा रहा है। वासु भगनानी ने बताया था- अक्षय वो पहला शख्स था जिसने मुझे कॉल कर कहा था कि परेशान मत होना। अगर आपको किसी तरह की मदद चाहिए हो तो मुझे बताइए। मुझे सनी देओल, सुनील शेट्टी और पुराने दोस्त डेविड धवन का भी कॉल आया था। मैं उन सभी लोगों से बेहद प्रभावित हूं, वो हमेशा मेरे साथ खड़े रहते हैं।