शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने साल 2016 में बेटी मीशा को जन्म दिया था। हालांकि अब उन्होंने बताया है कि पहली प्रेग्नेंसी के दौरान उनका मिसकैरेज होने वाला था। कॉम्प्लिकेशन्स आने पर वो ढाई महीने तक अस्पताल में भर्ती रही थीं, जिससे उनकी मेंटल हेल्थ पर बुरा असर पड़ा था। ऐसे में शाहिद कपूर ने उनका खूब ख्याल रखा था। मीरा को बेहतर महसूस करवाने के लिए शाहिद ने घर को ही अस्पताल की तरह सेट करवा दिया था। हाल ही में प्रखर गुप्ता के पॉडकास्ट में मीरा राजपूत ने मीशा के जन्म से पहले हुए कॉम्प्लिकेशन्स पर बात की है। उन्होंने बताया है, ज्यादा लोग ये बात नहीं जानते हैं, लेकिन जब मेरी बेटी होने वाली थी, वो मेरी पहली प्रेग्नेंसी थी। मैं सोचती थी कि मैं तो 20-21 साल की हूं, हेल्दी हूं, फिट हूं, जिंदगी का बेस्ट टाइम हैं, बच्चे होंगे, परिवार होगा। 4 महीने की प्रेग्नेंसी में मेरा मिसकैरेज होने वाला था। हम सोनोग्राफी के लिए गए थे। जैसे ही में चेंज करके आई तो डॉक्टर और शाहिद मुझे अजीब नजरों से देख रहे थे। डॉक्टर ने कहा तुरंत लेट जाओ। मुझे तुमसे बात करती है, लेकिन तुम बैठी नहीं रह सकती, इसलिए लेट जाओ। उन्होंने बताया कि मैं 4 महीने की प्रेग्नेंसी में चोड़ी हो गई हूं (इससे मिसकैरेज के चांसेस बढ़ जाते हैं)। डॉक्टर्स ने मुझसे कहा कि मैं किसी भी समय बच्चा खो सकती हूं। आगे मीरा ने कहा, डॉक्टर्स ने कहा कि मुझे तुरंत हॉस्पिटल जाना होगा। मैं ढाई महीने तक अस्पताल में भर्ती रही थी। ढाई महीने में एक ही कमरे में रही थी, मैं कुछ सामान लेने के लिए भी बिस्तर से नहीं उतर सकती थी। एक समय मैं सोचने लगी थी कि मुझे कैसे भी इस कमरे से बाहर जाना है। शाहिद ने मेरे डॉक्टर्स से बात की कि वो मुझे घर ले जाना चाहते हैं। उन्होंने डॉक्टर्स से कहा कि वो घर को पूरी तरह अस्पताल में बदल देंगे। वो समझ चुके थे कि इसका मेरी मेंटल हेल्थ पर बुरा असर पड़ रहा है। वो चाहते थे कि मैं घर में कंफर्टेबल रहूं। जब मैं घर पहुंची, तो मेरे पूरे परिवार ने आकर मुझे सरप्राइज दिया और मैं इससे बहुत खुश हुई। मीरा ने बताया है कि वो घर आकर खुश थीं, लेकिन एक हफ्ते बाद ही डॉक्टर्स ने उन्हें दोबारा हॉस्पिटल में भर्ती होने का सुझाव दिया। दोबारा हॉस्पिटल जाने से मीरा के जहन पर बुरा असर पड़ा था। ऐसे में शाहिद ने डॉक्टर्स से कहा था कि चाहे जो हो जाए वो मीरा को घर ले जाएंगे, क्योंकि उनके लिए मीरा का खुश रहना ज्यादा जरूरी थी। आखिरकार शाहिद, मीरा को घर ले आए। घर पर मीरा का ख्याल रखा गया। मीरा ने बताया है कि जब उन्होंने मीशा को जन्म दिया, तो डॉक्टर्स ने उसे चमत्कार बताया था। बताते चलें कि मीरा राजपूत, शाहिद कपूर से 13 साल छोटी हैं। दोनों की मुलाकात के धार्मिक ग्रुप राधा स्वामी सत्संग में हुई थी। घरवालों ने उनकी शादी तय करवाई थी। कपल ने 7 जुलाई 2015 को गुड़गांव (अब गुरुग्राम) में शादी की थी। साल 2016 में मीरा ने बेटी मीशा को जन्म दिया था। साल 2018 में उनके घर में बेटे जेन का जन्म हुआ है।