मशहूर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्या ने सलमान खान पर फिल्माए गए दो बेहतरीन गानों टन टना टन और चुनरी-चुनरी को आवाज दी है। हालांकि वो इससे खुश नहीं हैं। अभिजीत ने फिल्म जुड़वा के गाने टन टना टन पर बात करते हुए खुलासा किया है कि उन्होंने वो गाना सलमान नहीं बल्कि गोविंदा के लिए गाया था। लेकिन जब उन्होंने वो गाना सलमान पर फिल्माते हुए देखा, तो उन्हें काफी बुरा लगा था। साथ ही उन्होंने कहा है कि जिस तरह से उस गाने को गाया था, वैसे एक्सप्रेशन और एक्टिंग गाने में नहीं दिखाई गई। हाल ही में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में अभिजीत ने सलमान के गाने टन टना टन पर बात की है। उन्होंने नाराजगी जताते हुए बताया है कि एक दिन उनके पास अनु मिलक का कॉल आया था। उन्होंने अभिजीत को सहारा स्टूडियो बुलाया और बताया कि उन्हें डेविड धवन की फिल्म के लिए गाना है। अभिजीत ने बताया कि उनकी रिहर्सल नहीं करवाई गई थी। जिस समय अभिजीत सहारा स्टूडियो पहुंचे थे, तब डायरेक्टर डेविड धवन सेट पर नहीं थे। उनकी गैरमौजूदगी में ही गाना लिखा गया और रिकॉर्ड किया गया। अभिजीत ने बताया क्यों हुई थी कन्फ्यूजन आगे उन्होंने कहा, डेविड धवन ने गोविंदा को छोड़कर कभी किसी के साथ काम ही नहीं किया, जब से वो डेविड धवन बना है। तो मुझे किसी ने नहीं बताया कि इसमें (फिल्म में) कौन है। अभिजीत ने बताया है कि उन्हें लगा कि हर बार की ही तरह डेविड धवन की इस फिल्म में भी गोविंदा ही होने वाले हैं। यही वजह है कि उन्होंने गोविंदा के लिए उस गाने को उनके एक्सप्रेशन के हिसाब से ही गाया। अभिजीत ने बताया है कि जिस समय वो गाना रिकॉर्ड कर रहे थे तब स्टूडियो में मौजूद रिकॉर्डिस्ट उन्हें देखकर पूछ रहा था कि आप गोविंदा क्यों बन रहे हो। अभिजीत ने आगे बताया है कि उन्हें पता नहीं था कि फिल्म में सलमान खान को लिया जा रहा है। उन्होंने पूरे गाने को एक्सप्रेशन के मद्देनजर गाया था, हालांकि जब गाना बना तो उसे एक्सप्रेशन नहीं बल्कि डांस और कोरियोग्राफी से भरपूर बनाया गया था। अभिजीत ने कहा, ‘जिस तरह से गाना गाया गया वो एक्सप्रेशन और एक्टिंग नहीं दिखाई गई।’ चुनरी-चुनरी गाने से भी नाखुश हैं अभिजीत अभिजीत ने फिल्म बीवी नं 1 के हिट गाने चुनरी-चुनरी पर भी बात की है। उन्होंने कहा है, ‘मेरे लिए वो कोई महान गाना नहीं था। उसमें सिर्फ इंस्ट्रूमेंट थे। तो बस मेरा नाम आता है उसमें। ऐसा नहीं है कि वो मेरा गाना है, पर वो बहुत पहले से ही हिट गाना है। मेरे गाने हिट हुए हैं, लेकिन ये जरूरी नहीं है कि वो फिल्म भी कमर्शियल हिट हुई हो। मेरे गाने क्लासिक हुए हैं।