फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ और फिल्म ‘सत्या’ 1998 में रिलीज हुई थी। फिल्म ‘सत्या’ में मनोज बाजपेयी ने भीखू म्हात्रे का रोल निभाया था। सपोर्टिंग रोल में दर्शकों सहित फिल्म क्रिटिक्स ने भी मनोज के काम को सराहा था। वहीं, फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में सलमान ने सपोर्टिंग रोल प्ले किया था। जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर में बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल अवार्ड से नवाजा गया था। लेकिन जब मनोज की जगह उन्हें इस अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई तो सलमान को बहुत आश्चर्य हुआ। उन्होंने स्टेज ही पर कहा दिया कि इस अवॉर्ड के असली हकदार मनोज हैं क्योंकि उन्होंने ‘सत्या’ में शानदार काम किया है। मनोज को नहीं बल्कि सलमान को दिया जा रहा था अवॉर्ड पिंकविला को दिए इंटरव्यू में मनोज से उस वक्त के बारे में पूछा गया जब वे और सलमान, दोनों ही बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल के लिए नॉमिनेट हुए थे। सलमान को ‘कुछ कुछ होता है’ और मनोज को ‘सत्या’ के लिए नॉमिनेट किया गया था। मनोज ने कहा- उस वक्त बहुत सारे लोग मौजूद थे। जब अवॉर्ड विनर के लिए सलमान के नाम की अनाउंसमेंट की गई तो सभी दर्शक निराश हो गए। सभी खड़े होकर भीखू म्हात्रे चिल्लाने लगे। सलमान ने जीता हुआ अवॉर्ड मनोज को दे दिया था मनोज ने आगे बताया कि कैसे सलमान ने खुद उन्हें स्टेज पर सम्मानित किया था। उन्होंने कहा, ‘जब सलमान स्टेज पर आएं तो उन्होंने मुझ पर दयालुता दिखाते हुए कहा- मुझे नहीं पता कि ये सम्मान मुझे क्यों दिया गया। मैं नहीं बल्कि मनोज इसके असली हकदार हैं। फिर सलमान ने अपना अवॉर्ड मुझे सौंप दिया था।’ मनोज ने कहा कि उन्हें यह देख कर बहुत खुशी हुई थी। बता दें, मनोज को ‘सत्या’ के लिए फिल्मफेयर में बेस्ट एक्टर का क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड मिला था। 24 मई को रिलीज होगी मनोज की 100वीं फिल्म 24 मई को मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म ‘भैया जी’ रिलीज होने वाली है। फिल्म को अपूर्व सिंह कार्की डायरेक्ट कर रहे हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म में मनोज को पहली बार इंटेंस एक्शन करते देखा जाएगा।