बॉलीवुड एक्टर गोविंद नामदेव सालों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। इस दौरान उन्होंने कई स्टार्स के साथ काम किया है। इनमें शाहरुख खान और सलमान खान जैसे स्टार्स भी शामिल हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने इन स्टार्स के साथ काम करने का एक्सपीरिएंस शेयर किया। गोविंद नामदेव ने बताया कि शाहरुख बहुत ज्यादा सिगरेट पीते हैं लेकिन सलमान खान सेट पर उनके बिल्कुल अपोजिट हैं। शाहरुख को रहती है बस काम की धुन गोविंद नामदेव ने शाहरुख के साथ 2000 में आई फिल्म ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ में काम किया था। इससे जुड़ा किस्सा शेयर करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैंने वर्कहॉलिक्स के बारे में कई बातें सुनी थीं लेकिन जब शाहरुख खान के साथ काम किया तो इसका असली मतलब समझ में आया। हमने उनके साथ दिनभर काम किया। रात में उन्होंने पूरे क्रू के साथ टाइम स्पेंड किया। सबके साथ खाना खाया, वो फिल्म के प्रोड्यूसर भी थे। उन्होंने रात दो बजे तक काम किया।’ गोविंद नामदेव आगे बोले, ‘अगले दिन, उन्हें सुबह-सुबह एक फंक्शन अटेंड करने के लिए चेन्नई निकलना था और फिर वापस आकर शूटिंग करनी थी। वो मुश्किल से तीन या चार घंटे सोए होंगे। वो चिमनी की तरह स्मोकिंग करते थे और काम करते रहते थे। उनके दिमाग में हमेशा ये चलता रहता था कि आगे क्या करना है। सुपरस्टार्स के काफी एटीट्यूड और नखरे होते हैं लेकिन शाहरुख बिल्कुल ऐसे नहीं हैं।’ सलमान कम बात करते हैं: गोविंद नामदेव फिल्म ‘वांटेड’ में सलमान खान के साथ काम करने का अनुभव शेयर करते हुए गोविंद नामदेव बोले, ‘जब सेट पर क्रू से इंटरेक्शन की बात आती है तो सलमान शाहरुख के बिल्कुल अपोजिट हैं। वो ज्यादा किसी से बात नहीं करते, सिर्फ काम से काम। वो कोई भी पर्सनल बातचीत नहीं करते हैं। हां कभी-कभी वो बस ये बताते थे कि उनके पिता सलीम खान स्ट्रिक्ट थे और बचपन में कुछ भी गलती करने पर उन्हें पिता से मार भी पड़ती थी।’

You May like