पाकिस्तान की नेशनल डेटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी (नादरा) के सेंटर से 27 लाख नागरिकों का पर्सनल डेटा चोरी हो गया है। ‘डॉन न्यूज’ के मुताबिक- इस चोरी का खुलासा होम मिनिस्ट्री की जॉइंट इन्वेस्टिगेशन टीम ने किया है। नादरा पाकिस्तानी नागरिकों के लिए आईडेंटिटी कार्ड जारी करती है। यह करीब-करीब वैसे ही होते हैं, जैसे भारत में आधार कार्ड होते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक- यह डेटा पहले दुबई भेजा गया। इसके बाद इसे अर्जेंटीना और रोमानिया भेज दिया गया। सरकार इस मामले पर चुप है। होम मिनिस्ट्री ने जांच कराई तीन शहरों के लोग बने निशाना