पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान 8 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक करने वाले हैं। उन्हें रॉमकॉम जॉनर की एक फिल्म में एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा के अपोजिट देखा जाएगा। फवाद अंतिम बार 2016 की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में दिखे थे। हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि रिद्धि और फवाद को एक रॉमकॉम फिल्म में कास्ट किया गया है। बाकी स्टार्स को कास्ट करना अभी बाकी है। फिल्म अभी शुरुआती स्टेज में है। पेपर वर्क हाल ही में पूरा हुआ है। फवाद और रिद्धि का लव एंगल देखने को मिलेगा। वहीं डायरेक्टर का नाम भी अभी सीक्रेट रखा गया है। 2025 या 2026 में रिलीज हो सकती है फिल्म सूत्र ने यह भी बताया है कि फिल्म की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है क्योंकि दोनों दूसरे काम में अभी बिजी हैं। शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी। वहीं मेकर्स इसे साल के अंत में या 2026 की शुरुआत में रिलीज कर सकते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, रिद्धि और फवाद फिल्म के किसी हिस्से की शूटिंग भारत में नहीं करेंगे। पूरी शूटिंग विदेश में होगी। इसकी शूटिंग न्यूयॉर्क या लंदन के कुछ जगहों पर की जाएगी। फवाद की फिल्म की भारत रिलीज पर विवाद फवाद इन दिनों अपनी पाकिस्तानी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ की भारत रिलीज से भी चर्चा में बने हुए हैं। अभी हाल ही में अनाउंसमेंट हुई थी कि इस फिल्म को भारत में रिलीज किया जाएगा। इस अनाउंसमेंट के बाद से ही पाकिस्तान के कलाकारों और फिल्म के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता अमय खोपकर ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत में साफ-साफ कहा कि किसी भी पाकिस्तानी कलाकार या फिल्म को भारत में जगह नहीं मिलेगी। उन्होंने तीखे शब्दों में कहा कि पाकिस्तानी कलाकार अगर यहां आकर प्रमोशन करेंगे, तो पिटेंगे। पूरी खबर पढ़ें… फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट की भारत रिलीज पर राज ठाकरे भी भड़क उठे हैं। उन्होंने कहा है कि वो किसी भी हालत में किसी पाकिस्तानी कलाकार की फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे। साथ ही उन्होंने थिएटर मालिकों को चेतावनी दी है कि अगर वो पाकिस्तानी फिल्म अपने थिएटर में चलाएंगे, तो उन्हें दुविधा हो सकती है। पढ़ें पूरी खबर…