एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने अपने टेलीविजन करियर में कई शोज किए। हालांकि, कई बार उन्होंने बीच में ही सीरियल छोड़ दिए जिससे कई विवाद भी हुए। ‘भाबीजी घर पर हैं’, ‘झलक दिखला जा’, ‘मैडम सर’, ‘गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान’ समेत कई शोज के कारण शिल्पा कंट्रोवर्सी में रही हैं। लेकिन एक्ट्रेस की मानें तो अब वो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के मेकर्स को निराश नहीं करेंगी। रियलिटी शो करना आसान नहीं होता दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में शिल्पा कहती हैं, ‘कुछ समय पहले, मैं रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ का हिस्सा बनी थी। उस वक्त भी मैं बैक टू पवेलियन यानी कि फिर से बीच में ही शो से निकल गई थी। लोगों ने कई गलत बातें कही। लेकिन, शो के टीम मेंबर्स को सच्चाई पता है। मैं वाकई में बीमार थी। रियलिटी शो करना आसान नहीं होता। लोगों को लगता है कि एक्टर्स या कंटेस्टेंट सिर्फ 2-3 महीने में बहुत पैसा कमा लेते हैं। इस फील्ड में बहुत पैसा, फेम और ग्लैमर है लेकिन स्ट्रेस भी ज्यादा है। ‘झलक’ के दौरान, मैं रिहर्सल करती थी और अपनी परफॉरमेंस भी बेस्ट देती थी। लेकिन आखिरी मोमेंट में मेकर्स कई बदलाव लाते थे। कभी कॉस्ट्यूम में तो कभी कोरियोग्राफी में। मेरी पूरी एनर्जी इसमें चली जाती थी। कोरियोग्राफर भी साथ नहीं देते थे। इसीलिए मैंने शो को बीच में छोड़ दिया था।’ KKK 14 को बीच में नहीं छोडूंगी एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘खतरों के खिलाड़ी की टीम ने हम सभी से पहले ही स्टंट डिस्कस कर लिए हैं। मुझे सिर्फ सेट पर जाकर उन स्टंट्स को परफॉर्म करना है। अच्छी बात ये है कि इसमें मेरा कोई पार्टनर नहीं हैं, जैसा ‘झलक’ में था। यहां मुझे सिर्फ अपनी परफॉरमेंस के लिए जज किया जाएगा। इस शो को बीच में नहीं छोडूंगी। यहां मैं दूसरों को भगाऊंगी। इस बार किसी को भी निराश नहीं होने दूंगी।’ लोगों को लगता है कि मैं सिर्फ झगड़ा करती हूं एक्ट्रेस की मानें तो रियल लाइफ में उनको ‘झगड़ालू’ होने का टैग मिला है। लेकिन वह वैसी नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘लोगों को लगता है कि मैं सिर्फ झगड़ा करती हूं। मैं झगड़ालू हूं। लेकिन सच्चाई ये है कि मैं वैसी बिल्कुल नहीं हूं। ‘बिग बॉस’ में लोगों ने मेरी रियल पर्सनालिटी देखी। उन्हें पता चला कि मेरा सिचुएशन के हिसाब से स्वभाव बदलता है। अब मैं योगा करती हूं। नियमित योग करने से मुझमें बदलाव भी आए हैं। अब मैं ये सोचने लगी हूं कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है।’ आर्टिस्ट के लिए प्रोड्यूसर के पास पैसे नहीं होते ‘भाबीजी…’ के बाद, शिल्पा ने डेली सोप से किनारा कर लिया था। इसकी वजह बताते हुए, एक्ट्रेस कहती हैं, ‘दरअसल, टीवी प्रोड्यूसर्स के लिए कोविड अब तक खत्म ही नहीं हुआ है। जब भी मुझे कोई प्रोड्यूसर कॉल करता है, वह सबसे पहले कहता है कि एक शो है लेकिन बजट बहुत कम है। ये सुनकर ही मैं उन्हें मना कर देती हूं। ऐसा नहीं कि मैं हमेशा पैसों के लिए काम करती हूं। लेकिन हर बार आप बजट कम होने का बहाना नहीं दे सकते हैं।’ प्रोड्यूसर अपने पैसे बचाने के लिए कहीं भी सेट खड़ा कर देते है उन्होंने आगे कहा, ‘टीवी में कॉम्पिटिशन बहुत बढ़ गया है। आजकल जिन आर्टिस्ट के पास काम नहीं होता, उन्हें अधिकतर टीवी शो के लिए साइन किया जाता है। शो के दौरान, उन्हें काफी स्ट्रेस का सामना भी करना पड़ता है। प्रोड्यूसर अपने पैसे बचाने के लिए कहीं भी सेट खड़ा कर देते हैं। आर्टिस्ट से उम्मीद करते हैं कि वे लोग हर दिन काम करें। सेट पर करोड़ों रूपए खर्च कर देंगे, लेकिन मेहनत करने वाले आर्टिस्ट को वह लोग पैसा नहीं देते हैं। इसलिए, ऐसे माहौल में काम करने में मजा नहीं आता है।’ रोहित शेट्टी से डर लगता है बता दें, ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ को लेकर शिल्पा काफी उत्साहित हैं। वह डरती है तो सिर्फ छिपकली से। इस बारे में एक्ट्रेस कहती हैं, ‘मुझे किसी भी चीज़ से डर नहीं लगता, सिवाय छिपकली के। मैं वाकई में छिपकली से बहुत डरती हूं। इसके अलावा, मुझे रोहित शेट्टी से भी बहुत डर लगता है। सुना है वे काफी स्ट्रिक्ट पर्सनालिटी के हैं। हालांकि, इस अनुभव के लिए काफी उत्साहित भी हूं।’