इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने जंग शुरू होने के बाद पहली बार गाजा में फिलिस्तीनियों की मौत को गलत बताया है। रविवार को इजराइली संसद नीसेट में भाषण देते हुए नेतन्याहू ने कहा, ‘निर्दोश लोगों को चोट न पहुंचाने की हमारी कोशिशों के बावजूद कल (शनिवार) रात हमसे बड़ी गलती हुई।’ दरअसल, शनिवार को इजराइली सेना ने गाजा के राफा में स्ट्राइक की थी। इसमें 45 फिलिस्तीनियों की मौत हुई और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इजराइली सेना ने ये स्ट्राइक एक कैंप पर की थी। इसमें गाजा के बेघर लोग रह रहे थे। स्ट्राइक के बाद लोगों को जली हुई लाशें निकाली जा रही हैं। जब तक मकसद पूरा नहीं होगा जंग नहीं रुकेगी
गलती मानने के बावजूद नेतन्याहू ने कहा है कि जब तक उनका मकसद पूरा नहीं हो जाता है तब तक जंग नहीं रुकेगी। वहीं, संयुक्त राष्ट्र संघ के चीफ एंटोनियो गुटरेस ने इजराइल से तुरंत हमले रोकने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि गाजा में कोई ऐसी जगह नहीं बची है जिसे सुरक्षित कहा जा सके। राफा में बन रहे हालातों पर UN सिक्योरिटी काउंसिल की बैठक भी बुलाई गई है। राफा में हमले के बाद बाइडेन चुप
राफा में घुसपैठ के पहले से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजराइल को चेतावनी दे रहे थे। उन्होंने कहा था कि राफा में घुसपैठ पर बाइडेन ने कहा था कि इजराइल ने लाइन क्रॉस की तो अमेरिका इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। वे हथियारों की सप्लाई रोक देंगे। हालांकि, शनिवार को हुई स्ट्राइक के बाद बाइडेन ने निजी तौर पर कोई बयान नहीं दिया है। अमेरिका के नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के प्रवक्ता ने इजराइली हमले को दिल तोड़ने वाला बताया। इजराइल पर पाबंदियों को खतरा
राफा में मासूमों पर एयरस्ट्राइक के बाद इजराइल पर पाबंदियों को खतरा मंडरा रहा है। CNN के मुताबिक आयरलैंड के विदेश मंत्री न बताया कि यूरोपियन यूनियन के विदेश मंत्री सोमवार को ब्रसेल्स में मीटिंग करेंगे। इसमें इजराइल पर पाबंदियों लगाने के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। दूसरी तरफ स्पेन ने फिलिस्तीन को देश के तौर पर मान्यता देने की पूरी तैयारी कर ली है। स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज ने कहा है कि मिडिल ईस्ट में शांति लाने का इकलौता रास्ता फिलिस्तीन को देश के तौर पर मान्यता देना है। स्पेन के अलावा नॉर्वे और आयरलैंड भी आज फिलिस्तीन को मान्यता देने वाला है। ये खबर भी पढ़ें… भारत से इजराइल जा रहा था हथियारों से लदा जहाज: स्पेन ने नहीं दी रुकने की इजाजत, कहा- मिडिल ईस्ट को हथियार नहीं शांति चाहिए स्पेन ने भारत से विस्फोटक लेकर इजराइल जा रहे एक जहाज को अपने पोर्ट पर रुकने की इजाजत देने से इनकार कर दिया थी। डेनमार्क का झंडा लगा ये जहाज चेन्नई से इजराइल के हाइफा पोर्ट जा रहा था। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक स्पेन के विदेश मंत्री जोश मैनुएल अल्बारेज ने इसकी पुष्टि की है। विदेश मंत्री अल्बारेज ने गुरुवार को ब्रूसेल्स में पत्रकारों से कहा कि उन्हें जानकारी मिली थी कि हथियारों की खेप ले जा रहा एक जहाज स्पेन के पोर्ट पर ठहरना चाहता है। जिसे ठहरने की अनुमति नहीं दी गई।