प्रोड्यूसर सौरव गुप्ता ने हाल ही में सनी देओल पर घोखाधड़ी और जबरदस्ती पैसे वसूलने का आरोप लगाया था। सौरव का आरोप है कि सनी ने सालों पहले उनके साथ फिल्म साइन की थी। कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार सनी को 1 करोड़ एडवांस देने थे, लेकिन उन्होंने ढाई करोड़ रुपए लिए। फिर बाद में उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट में छेड़छाड़ कर मनमर्जी से फीस और प्रॉफिट शेयरिंग का अमाउंट बढ़ा लिया। अब प्रोड्यूसर के इस आरोप पर सनी देओल के वकील ने जवाब दिया है। कल यानी शनिवार को सनी देओल के वकील रिजवान मर्चंट ने मीडिया से बातचीत की और सौरव गुप्ता के सारे आरोपों को गलत बताया। रिजवान ने कहा- सनी देओल के खिलाफ कोई भी केस नहीं दर्ज हुआ है। बस एक साधारण सी शिकायत दर्ज की गई है। जो किसी के भी खिलाफ की जा सकती है। पुलिस इस पूरे मामले पर जांच करेगी। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन्स के मुताबिक पुलिस शिकायतकर्ता और जिसके खिलाफ शिकायत हुई है दोनों के ही बयान लेगी। मैंने किसी स्पेसेफिक वर्ड का इस्तेमाल नहीं किया क्योंकि किसी भी तरह का एफआईआर नहीं हुआ है। उन्होंने कहा- जो पॉइंट शिकायत में लिखे हुए हैं हमने वो सभी पॉइंट नोट कर लिए हैं। उन्होंने 2016 में सनी देओल को एक फिल्म के लिए साइन किया था। उन दोनों के बीच आपसी सहमती से अग्रीमेंट साइन हुआ था। सौरव गुप्ता की कंपनी से जुड़ी कुछ चीजें तय हुई थी, जो उन्हें तय किए गए समय पर पूरा करना था। उन्होंने वादा किया था कि वो फ्यूचर में किसी स्पेसिफिक डेट पर पैसे भुगतान करेंगे। लेकिन जब तय किए गए समय पर पेमेंट नहीं हुई तो सनी देओल के ऑफिस से प्रोड्यूसर को नोटिस भेजा गया। इसके बाद भी प्रोड्यूसर ने पेमेंट नहीं की। एक बार फिर सनी के ऑफिस से नोटिस भेजा गया, जिसमें लिखा था कि नॉन-पेमेंट की वजह से ये कॉन्ट्रैक्ट तोड़ा जा रहा है। प्रोड्यूसर सौरभ ने इस पर भी कोई जवाब नहीं दिया है। आखिर में हमने प्रोड्यूसर को लिखा कि हम ये कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर रहे हैं और दिए हुए पैसे भी जब्त कर रहे हैं। पैसे जब्त करने वाली बात भी इस अग्रीमेंट में लिखी गई थी। ये फैसला केवल हमारा नहीं था बल्कि कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा था। अब जाकर दूसरी पार्टी को जब्त हुए पैसों से समस्या हो रही है। वो आरोप लगा रहे हैं कि सनी देओल ने डायरेक्टर और स्क्रिप्ट चेंज करने की बात भी कही थी। लेकिन इसका कोई भी रिकॉर्ड नहीं है। इस बात का कोई सबूत पेश नहीं किया गया है। केवल केस को तोड़ने-मरोड़ने का इल्जाम लगाया जा रहा है। रिजवान ने आगे कहा- हम पुलिस के साथ कॉपरेट कर रहे हैं। फिलहाल, सनी अपने काम में व्यस्त हैं। ये पहली बार है जब सनी देओल पर इस तरह का इल्जाम लगा है। इससे उनके करियर, उनकी इमेज और उनके सम्मान के साथ-साथ उनके परिवार पर भी असर पड़ेगा। रिजवान ने कहा हम सिर्फ इतना बताना चाहते हैं कि सनी पर लगाए गए सारे इल्जाम बेबुनियाद हैं। सौरव गुप्ता ने लगाए सनी पर आरोप हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान रियल स्टेट डेवलपर से प्रोड्यूसर बने सौरव गुप्ता ने बताया है कि उन्होंने 2016 में सनी देओल को एक फिल्म के लिए साइन किया था। उन्होंने फिल्म के लिए एक करोड़ रुपए एडवांस में लिए थे, लेकिन फिल्म शुरू करने की बजाय वो और रुपए मांगने लगे। फिल्म में लीड रोल निभाने के लिए सनी देओल की फीस 4 करोड़ तय की गई थी। इस खबर से जुड़ी पूरी जानकारी पढ़ें