डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन पर कोपेनहेगन की राजधानी में एक व्यक्ति ने अचानक हमला कर दिया। न्यूज एजेंसी रित्जौ की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने फ्रेडरिक्सन को जोर से धक्का मारा। इससे वे लड़खड़ा गईं। हालांकि कोपेनहेगन पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। यह हमला यूरोपियन यूनियन चुनाव से ठीक पहले हुआ है। यूनियन के चुनाव 9 जून को होने हैं। डेनिश PM फ्रेडरिक्सन सोशल डेमोक्रेट्स यूरोपीय संघ के प्रमुख उम्मीदवार क्रिस्टेल शाल्डेमोस के साथ प्रचार कर रही हैं। घटना से कुछ देर पहले दोनों प्रचार करने गए थे। घटना से सदमे में हैं फ्रेडरिक्सन
डेनमार्क के स्टेट ब्रॉडकास्टर डीआर ने प्राइम मिनिस्टर ऑफिस के हवाले से लिखा कि फ्रेडरिक्सन इस हमले से सदमे में हैं। हालांकि, इस बात पर कोई जानकारी नहीं दी गई कि हमला कैसे हुआ या फ्रेडरिक्सन को किसी तरह की चोट लगी है या नहीं। घटना के चश्मदीदों ने बताया कि एक आदमी दूसरी तरफ से आया और मेटे कंधे पर जोर से धक्का मारा, जिससे वह एक तरफ गिर गई। हालांकि धक्का बहुत जोर से लगा था, लेकिन वे गिरने से बच गईं। इसके बाद वह एक कैफे में बैठ गईं। यूरोपीय राजनेताओं पर हिंसक हमले बढ़े
हाल के दिनों में यूरोपीय राजनेताओं पर हिंसक हमले बढ़े हैं। 4 जून मैनहेम में एक संदिग्ध व्यक्ति ने बॉक्स कटर से वार करके फार राइट अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी पार्टी के एक राजनेता की हत्या कर दी। जर्मनी के सेंटर लेफ्ट सोशल डेमोक्रेट्स के यूरोपीय पार्लियामेंट कैंडिडेट मैथियास एके पर भी हमला हुआ था, जिसमें उनके को भी ड्रेसडेन में हुए हमले में गाल और आंख की हड्डी टूट गई थी। 15 मई को स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर भी जानलेवा हमला किया गया था। फिलहाल वे रिकवरी कर रहे हैं। हमलावर ने उन पर पांच गोलियां दागीं, जिसमें से एक गोली उनके पेट में लगी थीं। पीएम को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां साढ़े तीन घंटे तक उनकी सर्जरी चली थी। ये हमला तब हुआ जब प्रधानमंत्री हैंडलोवा शहर में एक सांस्कृतिक हॉल के बहार भाषण दे रहे थे। पढ़ें पूरी खबर…