कई हिंदी, मराठी और बंगाली फिल्मों में काम कर चुकीं दिग्गज एक्ट्रेस स्मृति बिस्वास का निधन हो गया। स्मृति का निधन महाराष्ट्र के नासिक शहर स्थित उनके आवास पर हुआ। सूत्रों ने बताया कि 100 वर्षीय स्मृति बिस्वास ने उम्र संबंधी समस्याओं के कारण बुधवार देर रात अंतिम सांस ली। वो नासिक में वन बीएचके फ्लैट में किराए पर रह रही थीं। स्मृति ने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की थी। कई फिल्मों में किया काम स्मृति बिस्वास ने अपने करियर में हिंदी, मराठी और बंगाली फिल्मों में काम किया था। उन्होंने किशोर कुमार, बलराज साहनी, गुरु दत्त, वी शांताराम, मृणाल सेन, बिमल रॉय, बीआर चोपड़ा, देव आनंद और राज कपूर जैसे सिनेमा के बड़े एक्टर्स के साथ काम किया था। बंगाली फिल्म से डेब्यू किया था स्मृति ने बंगाली फिल्म ‘संध्या’ (1930) से बॉलीवुड डेब्यू किया था। ‘बाप रे बाप’, ‘दिल्ली की ठग’, ‘भागम-भाग’, ‘मॉडर्न गर्ल’, ‘नेक दिल’ और ‘अपराजिता’ उनकी फेमस फिल्में रहीं। लेकिन ‘मॉडल गर्ल’ (1960) उनकी आखिरी हिंदी फिल्म थी। कैसा था स्मृति बिस्वास का जीवन स्मृति बिस्वास ने फिल्ममेकर एसडी नारंग से शादी की थी। जिसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली। उनके दो बेटे राजीव और सत्यजीत हैं। पति की मौत के बाद वो अपनी बहन के पास नासिक शिफ्ट हो गईं। जीवन के अंतिम दिनों में उन्हें आर्थिक तंगी झेलनी पड़ी। स्मृति ने 17 फरवरी 2024 को अपना 100वां जन्मदिन मनाया था। डायरेक्टर हंसल मेहता ने दी श्रद्धांजलि स्मृति के निधन से इंडस्ट्री के लोग दुखी हैं। बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर हंसल मेहता ने उनकी नई-पुरानी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- हमारे ऊपर अपना आशीर्वाद बनाए रखने के लिए आपका शुक्रिया, भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।