जब फिल्मों से पहले शाहरुख खान टीवी में काम कर रहे थे, तब उनका इंटरव्यू पॉपुलर मैगजीन ने रिजेक्ट कर दिया था। मैगजीन के संपादक का कहना था कि शाहरुख कोई स्टार नहीं हैं, जिनका इंटरव्यू छापा जाए। इस बात का खुलासा हालिया इंटरव्यू में जर्नलिस्ट और राइटर मुश्ताक शेख ने किया है। संपादक बोले थे- शाहरुख कोई स्टार नहीं हैं Cyrus Broacha से बात करते हुए मुश्ताक ने उस घटना को याद किया, जब शाहरुख मुंबई आए ही थे और फिल्मों में पहचान बनाना बाकी था। शाहरुख को उस वक्त टीवी शो फौजी से बहुत पॉपुलैरिटी मिली थी। मुश्ताक उस वक्त एक इंडिपेंडेंट जर्नलिस्ट के तौर पर एक्टिव थे। उन्होंने शाहरुख का इंटरव्यू लिया था। इस बारे में मुश्ताक ने आगे कहा- जब मैं शाहरुख का इंटरव्यू लेकर अपने संपादक के पास गया तो उन्होंने इसे अच्छा इंटरव्यू नहीं माना। संपादक ने कहा कि शाहरुख फिल्म स्टार नहीं हैं। शाहरुख इंडस्ट्री को अलग नजरिए से देखते थे मुश्ताक ने बताया कि जिस पत्रिका के लिए वे काम करते थे, वो फिल्मी सितारों पर केंद्रित थी। उन्होंने कहा- उस वक्त शाहरुख टीवी का बड़ा चेहरा थे, लेकिन फिल्मों में नहीं आए थे। हालांकि वे उस वक्त भी इतने ही प्रभावशाली और मजाकिया थे, जितने आज हैं। शाहरुख ने उस वक्त इंटरव्यू में कहा था- मैं नंबर वन बनना चाहता हूं, मैं नंबर वन हूं और नंबर वन बनूंगा। उनके पास फिल्म इंडस्ट्री को देखने का एक नजरिया था जो किसी और के पास नहीं था। उन्होंने उस वक्त किसी के बारे में बुरा भी कहा था। मुश्ताक ने कहा कि संपादक के रिजेक्ट करने के बाद उन्होंने शाहरुख का इंटरव्यू किसी दूसरे मीडिया समूह को दे दिया था। वहीं जब शाहरुख स्टार बन गए थे, तब मैगजीन उनका इंटरव्यू करना चाहती थी। तब शाहरुख ने कहा था- मैं सिर्फ मुश्ताक से बात करूंगा। बताते चलें, मुश्ताक ने शाहरुख के साथ कई फिल्मों में काम किया है। वे शाहरुख की फिल्म ओम शांति ओम के राइटर भी थे।