जम्मू-कश्मीर के शोपियां में रविवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) और अवामी इत्तेहाद पार्टी (AIP) के समर्थकों के बीच हाथापाई हुई। इस घटना में दोनों ही पार्टियों के कार्यकता घायल हुए। PDP के उम्मीदवार यावर बंदे भी घायलों में शामिल हैं। ​​​​​​​​​​​​​​दोनों पार्टियों पर आदर्श आचार संहिता (MCC) का उल्लंघन करने का आरोप है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ​​​​​​​आज की अन्य बड़ी खबरें… मुंबई में AC की आउटडोर यूनिट में ब्लास्ट, एक की मौत और एक गंभीर झुलसा मुंबई के कुर्ला इलाके में AC की आउटडोर यूनिट में ब्लास्ट के कारण व्यक्ति की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि घटना बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के 20वीं मंजिल पर मौजूद कॉरपोरेट बिल्डिंग के रेस्तरां में हुई। तारानाथ (50) और सुजीत पाल (33) दोनों मिलकर एसी की आउटडोर यूनिट की मरम्मत कर रहे थे। ब्लास्ट में तारानाथ 70 प्रतिशत झुलसे थे, सुजीत पाल 80 प्रतिशत जल गए। इलाज के दौरान तारानाथ की मौत हो गई। सुजीत का इलाज जारी है। पंजाब में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने लड़की को 200 मीटर तक घसीटा पंजाब के जालंधर में रविवार (8 सितंबर) को 18 साल की लड़की को बाइक सवार युवकों ने 200 मीटर तक घसीटा। पुलिस ने बताया कि बाइक सवारों ने लड़की का मोबाइल छीना, लेकिन उसने विरोध किया। इसके बाद उन लोगों ने लड़की को 200 मीटर तक घसीटा। घटना का सीसीटीवी सामने आया है। आरोपियों की पहचान की जा रही है। घायल लड़की का अस्पताल में इलाज जारी है। बजरंग पूनिया को वॉट्सऐप पर मिली जान से मारने की धमकी, शिकायत दर्ज हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हुए मशहूर पहलवान बजरंग पूनिया को जान से मारने की धमकी मिल रही हैं। पूनिया ने आरोप लगाया है कि उन्हें एक विदेशी नंबर से वॉट्सऐप पर धमकियां मिल रही है। एक करीबी सूत्र के मुताबिक मैसेज करने वाले ने कहा कि कांग्रेस छोड़ दो वर्ना तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के लिए अच्छा नहीं होगा। यह हमारी आखिरी चेतावनी है। धमकी के बाद बजरंग ने सोनीपत के बहालगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरी खबर पढ़ें… गुजरात के कच्छ में 12 लोगों की बुखार से मौत; अधिकारी बोले- निमोनिया से मौत हुई गुजरात के कच्छ में रविवार(8 सितंबर) को 12 साल से कम उम्र के चार बच्चों समेत 12 लोगों की अज्ञात बुखार से मौत हो गई। इस घटना पर अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में मौत की वजह निमोनिया लग रहा है। मौत की असली वजह की पुष्टि के लिए जांच की जा रही है। कच्छ कलेक्टर अमित अरोड़ा ने कहा कि इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की 22 टीमें काम कर रही है। एच1एन1, स्वाइन फ्लू, क्रीमियन-कांगो बुखार, मलेरिया और डेंगू की संभावना को देखते हुए स्थानीय लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। CM सरमा का दावा- असम के रास्ते दक्षिणी राज्यों में घुसपैठ की फिराक में बांग्लादेशी नागरिक असम पुलिस ने रविवार सुबह 5 बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस खदेड़ा। सीएम सरमा ने आज ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस महीने बांग्लादेश के 15 घुसपैठियों को राज्य में प्रवेश करने से रोका। X पोस्ट में सरमा ने कहा कि ये लोग कपड़ा फैक्ट्री में काम करने के लिए असम के रास्ते दक्षिणी राज्यों में घुसपैठ करना चाहते हैं। भाजपा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए छठी लिस्ट जारी की, 10 कैंडिडेट के नाम, इनमें 5 मुस्लिम चेहरे भाजपा ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को अपने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी की। इसमें 5 मुस्लिम कैंडिडेट समेत कुल 10 लोगों के नाम हैं। पार्टी ने कठुआ विधानसभा सीट से डॉक्टर भरत भूषण को चुनावी मैदान में उतारा है। नीचे लिस्ट देखें… दिल्ली में क्लब के बाहर फायरिंग, 4 बदमाशों ने बाउंसरों को घुटनों पर बैठाया; एक दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाईं दिल्ली के सीमापुरी इलाके में एक क्लब के बाहर फायरिंग का मामला सामने आया है। घटना 5 सितंबर की देर रात का है, जिसका CCTV फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखा कि 4 बदमाश एक क्लब के बाहर आए। उन्होंने बाहर खड़े बाउंसरों को धमकाया और घुटने के बल बैठा दिया। बाउंसरों में एक महिला भी थी। फिर दो बदमाशों ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी। उन्होंने एक दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाईं। इसके बाद वहां से फरार हो गए। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, एक बदमाश गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी की तलाश जारी है। गिरफ्तार बदमाश लोनी का रहने वाला है। फायरिंग का मकसद क्लब मालिक को धमकाना और रंगदारी वसूल करना था। आरोपी क्लब में फ्री एंट्री भी मांग रहे थे। मुंबई में CGST के सुपरिटेंडेंट 20 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार, CBI ने कुल तीन लोगों को पकड़ा मुंबई में CBI ने CGST के एक सुपरिटेंडेंट सहित 3 लोगों को 60 लाख रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों को 20 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। 30 लाख रुपए हवाला के जरिए पहले भेजे गए थे। CBI ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए उन्होंने ट्रैप बिछाया था। अमेरिका के केनटकी राज्य में हाइवे पर गोलीबारी, 5 घायल, हमलावर फरार अमेरिका के केनटकी राज्य के हाइवे पर शनिवार को 5 लोगों की गोली मार दी गई। सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत स्थिर है। गोली चलाने वाला हमलावर फरार है। वहीं जिस हाइवे पर हमला हुआ उसे दोनों तरफ से बंद कर दिया गया है। दिल्ली के बक्करवाला इलाके में कपड़ा फैक्ट्री में आग, दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं दिल्ली के बक्करवाला इलाके में राजीव रत्न आवास के पास रविवार सुबह एक कपड़ा फैक्ट्री में आग लग गई। दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। आग बुझाने का काम जारी है। फिलहाल घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने के कारण का भी पता नहीं चला है। तुहिन कांत पांडे नए वित्त सचिव बने, 1987 बैच के ओडिशा कैडर के IAS ऑफिसर हैं 1987 बैच के ओडिशा कैडर के आईएएस अधिकारी तुहिन कांत पांडे को नया वित्त सचिव नियुक्त किया गया है। शनिवार (7 नवंबर) को केंद्र सरकार की तरफ से आदेश जारी किया गया है। तुहिन कांत पांडे इन्वेस्ट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के सचिव रह चुके हैं। वित्त मंत्रालय में आने से पहले उन्होंने अपने गृह कैडर ओडिशा में प्रमुख सचिव के रूप में काम किया है। इससे पहले वित्त सचिव पद पर सीनियर IAS अधिकारी टीवी सोमनाथन थे। उन्हें कैबिनेट सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन से 4 करोड़ कैश और 38 लाख का सोना-चांदी बरामद, 24 पैकेट में छिपा रखे थे जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर आरपीएफ ने एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन से करीब 4 करोड़ रुपए कैश बरामद किया गया। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली मंडल की आरपीएफ टीम को जानकारी मिली थी कि मुंबई राजधानी और पूर्वा एक्सप्रेस में भारी मात्रा में अवैध तरीके से कैश, गोल्ड और चांदी लाई जा रही है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को ट्रेन के पहुंचते ही पार्सल कोच को चेक किया गया। इस दौरान टीम को 24 संदिग्ध पैकेट मिले। जब आरपीएफ की जांच टीम ने सभी पैकेटों को चेक किया, तो उसमें 4 करोड़ कैश, 38 लाख का सोना और 365 किलो चांदी मिली। इनकम टैक्स और जीएसटी अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी गई है, जो अब इसकी जांच कर रहे हैं।