1995 में रिलीज हुई शाहरुख खान और काजोल स्टारर ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (DDLJ) ना सिर्फ देश बल्कि विदेश में भी काफी हिट रही थी। इस फिल्म के दीवाने सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पाए जाते हैं। अब BBC ने इस फिल्म के गाने ‘तुझे देखा तो ये जाना सनम’ को यूके के सबसे फेवरेट 90 के दशक के बॉलीवुड सॉन्ग के तौर पर वोट किया है। तैयार की गई थी 50 गानों की लिस्ट
BBC एशिया नेटवर्क ने हाल ही कुछ लिस्टनर्स को इनवाइट किया। उन्हें 90 के दशक के बॉलीवुड के 50 गानों की लिस्ट दी गई। इस लिस्ट को पैनल में मौजूद रहे हरून राशिद और गगन ग्रेवाल जैसे स्टेशन रिप्रेजेंटेंटर्स ने तैयार किया। कुछ इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स की मदद से इसे शॉर्टलिस्ट भी किया गया। लिस्ट में 90 के दशक के और भी गाने थे
लिस्ट में सैफ-अक्षय और काजोल स्टारर ‘ये दिल्लगी’ का गाना ‘ओले-ओले’ और सलमान-मनीषा स्टारर ‘खामोशी: द म्यूजिकल’ का ‘बाहों के दरमियान’ जैसे कई गाने भी शामिल थे। इन सभी में से ‘DDLJ’ के गाने ‘तुझे देखा..’ को विनर चुना गया। कुमार सानू और लता मंगेशकर ने दी थी आवाज
‘तुझे देखा..’ गाने को कुमार सानू और स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने आवाज दी थी। गाने को शाहरुख और काजोल पर फिल्माया गया था। 1995 में रिलीज हुई DDLJ राज और सिमरान नाम के दो किरदारों की आइकॉनिक लव स्टोरी थी। यह हिंदी सिनेमा के इतिहास की ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म है। साथ ही सबसे ज्यादा लंबे वक्त तक थिएटर में चलने वाली इंडियन फिल्म भी है।