पिछले साल मीत ब्रदर्स फेम मनमीत और हरमीत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिखे हुए गाने ‘माडी’ को कंपोज किया था। मनमीत सिंह की मानें तो अभी भी यह जोड़ी उनके लिए काफी काम कर रही है। हाल ही में दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान, मनमीत सिंह ने कहा, ‘मोदीजी बहुत गहराई तक सोचते हैं। उन्होंने पहली बार गरबा लिखा था। हमारे देश में 100 से ज्यादा टैलेंटेड बॉलीवुड और गुजराती इंडस्ट्री में म्यूजिक कंपोजर हैं। इसके बावजूद, उन्होंने हम जैसे पंजाबी लड़को को गाना कंपोज करने की जिम्मेदारी दी। इससे पता चलता है कि वे कितने दूरदर्शी व्यक्ति हैं।’ मनमीत ने आगे कहा, ‘उस गरबे की ट्यून सुनने के बाद, बड़े-बड़े धुरंदरों ने हमारे काम की तारीफ की थी। हमसे मुलाकात के दौरान, मोदीजी ने हमारे काम की तारीफ की थी। वैसे, मेरी पत्नी गुजराती हैं। उनके नाम के पीछे भी मोदी लगता है (करिश्मा मोदी)। हंसी-मजाक में मैंने भी कह दिया कि सर, मैं तो आपका दामाद हूं। जिसे सुनकर मोदीजी भी खूब हंसे। अभी भी हम उनके लिए काफी काम कर रहे हैं। अच्छे लोगों के साथ काम करना काफी अच्छा लगता है।’ बता दें, हाल ही में मीत ब्रदर्स ने रोमांटिक एल्बम – ‘बेहिसाबा’ को कंपोज किया है। इस एल्बम को एक्टर-सिंगर सुधांशु पांडे ने अपनी आवाज दी है। मीत ब्रदर्स ‘बेबी डॉल मैं सोने दी’,’चिट्टियां कलाइयां वे’ जैसे कई हिट नंबर्स के लिए मशहूर है।