अपने दमदार अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले वेटरन एक्टर नसीरुद्दीन शाह इन दिनों अपने विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में नसीर ने हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना को खराब एक्टर बताया है। खन्ना बहुत बंधे हुए एक्टर थे: नसीर
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में नसीर ने कहा, ‘70 के दशक में हिंदी फिल्मों का स्तर गिर गया था। ऐसा तब हुआ जब राजेश खन्ना ने इंडस्ट्री को जॉइन किया। उन्होंने इतनी सफलता हासिल की पर मुझे लगता है कि खन्ना बहुत ही बंधे हुए एक्टर थे। वास्तव में, वह एक खराब अभिनेता थे। इंटेलेक्चुअली वो बहुत कम अलर्ट रहते थे। उनका अंदाज इंडस्ट्री पर राज करता था।’ ‘पुरुष मनोरंजन के लिए अतार्किक फिल्में देखते हैं’
इस इंटरव्यू में मैस्क्युलिनिटी के कॉन्सेट पर बात करते हुए नसीर ने कहा कि पुरुष जब भावनात्मक रूप से थके हुए होते हैं तो सिर्फ मनोरंजन के लिए अतार्किक मसाला फिल्में देखना पसंद करते हैं। अमिताभ ने कोई महान फिल्म नहीं की: नसीर
इससे पहले साल 2010 में दिए एक इंटरव्यू में नसीर ने अमिताभ बच्चन के बारे में भी विवादित बयान दिया था। न्यूज X को दिए एक इंटरव्यू में वो महान एक्टर्स और उनकी महान फिल्मों पर चर्चा कर रहे थे। जब उनसे अमिताभ बच्चन और ‘शोले’ के बारे में पूछा गया तो नसीर ने कहा था, ‘अमिताभ बच्चन उन्होंने कोई महान फिल्म नहीं की है। ‘शोले’ भी कोई महान फिल्म नहीं है। हां, वह एंटरटेनिंग जरूर है।’ फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज में एक्टिव हैं नसीर
वर्कफ्रंट पर नसीर की आखिरी फिल्म पिछले साल रिलीज हुई ‘कुत्ते’ थी। इससे पहले वो 2022 में दीपिका पादुकोण स्टारर ‘गहराइयां’ में नजर आए थे। इन दिनों नसीर फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज में नजर आते हैं। पिछले साल उनकी तीन वेब सीरीज ‘ताज’, ‘सास, बहू और फ्लेमिंगो ’ और ‘चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलांग वैली’ रिलीज हुई थी। वो आखिरी बार इसी साल रिलीज हुई इमरान हाशमी स्टारर वेब सीरीज ‘शोटाइम’ में नजर आए थे।